उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

निजामपुर मझिगंवा में आयोजित की गई गोष्ठी , विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

निजामपुर मझिगंवा में आयोजित की गई गोष्ठी , विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

समग्र चेतना /अक्षत सिंह चौहान

लखनऊ। ग्राम पंचायत निजाम पर मझिगवा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक गोष्ठी का अयोजन किया गया।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले आयोजित की गई इस गोष्ठी में मुख्य रूप से नशा मुक्ति पर विशेष चर्चा की गई । बताया गया की समाज में फैल रही नशे की यह लत अत्यंत ज्वलनशील है जिसे समाज से खत्म करना बड़ा मुश्किल लग रहा है ।जिससे तमाम परिवार इस नशे की लत से बिगड़ रहे है ।

परिवार को सही रास्ते पर लाने के लिए हमे ऐसा सोचना होगा की समाज में व्याप्त इस कुरीति को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी की एक जुड़ता की ज़रूरत है ।तभी इस समाज को नशा से मुक्ति दिलाई जा सकती है । इसके साथ ही समाज में अशिक्षा भी एक बहुत बड़ा अभिशाप है ।इसके लिए समाज के हर स्तर को शिक्षा से जोड़ कर उसे शिक्षित किया जाय ।

तभी समाज को एक लंबी ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है । इसके अलावा समाज में व्याप्त अन्य कुरीतिओ पर अंकुश लगा कर समाज को सुधारा जा सकता है पर चर्चा की गई ।इस अवसर पर गोष्ठी में ब्लॉक अध्यक्ष मेवालाल प्रजापति , तहसील अध्यक्ष बद्री प्रसाद, हनुमान प्रसाद ,दिनेश प्रधान , शिवकुमार , अवधेश कुमार प्रजापति ,के अलावा अमृत लाल सहित तमाम गांव वासी एवम किसान मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
Close