भू—माफियाओं के चंगुल से, बुलडोजर ने नगर निगम की करोड़ो की सम्पत्ति से हटाया अवैध कब्जा

भू—माफियाओं के चंगुल से, बुलडोजर ने नगर निगम की करोड़ो की सम्पत्ति से हटाया अवैध कब्जा
शिवलिंग रखकर मंदिर के नाम से 3000 वर्गफुट पर, अवैध निर्माणाधीन कब्जे को बुलडोजर से खाली कराया ।
अर्जुन सिहँ / समग्र चेतना रिपोर्टर
बिजनौर, लखनऊ । सरोजनीनगर क्षेत्र के बिजनौर रोड़ के पास ग्राम औरंगाबाद जागीर के खसरा सँख्या—1029, रकबा—3000 वर्गफुट, जो नगर निगम में निहित करोड़ो की भू—सम्पत्ति है । श्री बेचालाल निवासी औरंगाबाद की संक्रमणीय भूमि का बैनामा कराने के बाद, उसे आधार बनाकर नगर निगम की उक्त भूमि पर ग्राम के ही डा० राकेश सिहँ, राम चन्दर, छोटेलाल व शुक्ला टिम्बर स्टोर द्वारा शिवलिंग रखकर, अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया ।
जबकि इसके पूर्व भी लालबहादुर यादव लेखपाल, नगर निगम द्वारा मौका स्थल पर दस्तावेजों से मुआयना करके नगर निगम की भूमि अभिलेखों में अंकित पाये जाने पर कब्जा रुकवा दिया था, परन्तु दबंग व शोरेपुस्त लोगों द्वारा उक्त भूमि पर पुनः शिवलिंग रखकर, कब्जा करके अवैध निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया ।
लेखपाल लाल बहादुर यादव को नगर निगम की उक्त भूमि पर जब पुनः कब्जा करके निर्माण कराये जाने की खबर मिली, तो वह वह त्वरित विभागीय कार्यवाही कराते हुए, उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर के मौखिक आदेश पर, तहसील की राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु, आज दिनाँक 29-03-2023 दिन निर्धारित किया ।

राजस्व विभाग से श्री पी०के० मिश्रा, कानून गो उतरठिया, अनुपम बाजपेयी, लेखपाल औरंगाबाद और नगर निगम से लाल बहादुर यादव व राहुल यादव लेखपाल एँव प्रशान्त सिंह की सँयुक्तटीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना, बिजनौर के नेतृत्व में, पुलिस बल साथ बुलडोजर ले जाकर, किये गये अवैध कब्जे के निर्माण को पूर्णतः हटाकर तत्पश्चात शिवलिंग को हटाया गया तथा जमीन को सरकारी कब्जे में ले लिया गया ।
लाल बहादुर लेखपाल द्वारा एक तहरीर प्रभारी निरीक्षक, थाना बिजनौर को नामजद देकर, एन्टी भू—माफिया निरोधक कानून के तहत कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है ।




