उत्तर प्रदेश

किशोरी का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप

गौरव सिंह/समग्र चेतना

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव गरवापुर में गांव से 200 मीटर पश्चिम की ओर खेत में रितु 22 का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 3 दिन से लापता किशोरी का सुबह 8:00 बजे एक सब मर्सिबल पंप के किनारे खेत में शव राहगीरों ने देखा और परिजनों को सूचना दी।

परिजन सूचना सुनकर सन्न रह गए। परिजनों ने बताया कि किशोरी रविवार की रात से गायब है। चारों तरफ तलाश किया कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि कल किशोरी की मां ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी उस पर तत्काल ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा और टीमें गठित कर जांच कराई जा रही है और मैं स्वयं भी तत्काल मौके पर पहुंचा था घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close