उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने लगाए शहर कोतवाल पर धमकाने का आरोप

  • लंबे समय से तैनात शहर कोतवाल के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, किया कार्य बहिष्कार
  • चुनाव आयोग सहित जिला जज , डीएम व एसपी को सौंपा शिकायती पत्र

सीतापुर। शहर कोतवाली में लंबे समय से तैनान शहर कोतवाल टी पी सिंह पर नगर पालिका परिषद सीतापुर के निर्दलीय प्रत्याशी श्रद्धा सागर के पति पूर्व चेयरमैन/बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने खुद को धमकानें का आरोप लगाते हुए शिकायत चुनाव आयोग से की है। यही नही कोतवाल के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया है। बता दे कि पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा की पत्नी श्रद्धा सागर नगर पालिका परिषद सीतापुर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी है। पूर्व चेयरमैन का आरोप है कि बुधवार सुबह कोतवाल ने फोन कर धमकी भरे लहजे में कहा कि आप कल रात बाइक से कहां टहल रहे थे देख लीजिए एक बार सोच भी लीजिए।

पूर्व चेयरमैन का यह भी आरोप है कि शहर कोतवाल इससे पहले भी उनके साथ बदसलूकी कर चुके हैं। वह चुनाव में भाजपा के ऐजेंट के रुप में काम कर रहे है। उन्होने बताया कि शहर कोतवाल करीब तीन साल से शहर कोतवाली में तैनात है। उन पर कई अन्य गंभीर आरोप लग चुके है। पूर्व बार अध्यक्ष व अधिवक्ता को कोतवाल द्वारा धमकी देने के बाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मीटिंग के बाद कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं। अधिवक्ता का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,जिला जज और चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर की है। अधिवक्ता की पत्नी श्रद्धा मिश्रा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है। उनका कहना है कि जब तक कोतवाल को कोतवाली से हटाया नहीं जाता है तब तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। अधिवक्ताओं के हड़ताल पर जाने से राजस्व और कानूनी कार्रवाई में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है।

फ़ोन पर दी धमकी-आशीष
वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा की पत्नी श्रद्धा मिश्रा ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है अधिवक्ता आशीष मिश्रा का कहना है कि शहर कोतवाली में तीन साल से एक ही कोतवाली में तैनात इस्पेक्टर तेज प्रकाश सिंह के रहते नगर पालिका का चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता है। उन्होंने कोतवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर कोतवाल पर पूर्व में भी कईं गंभीर आरोप लग चुके हे। इनके रहते निकाय चुनाव निष्पक्ष रुप से नही हो सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close