आकाशीय बिजली गिरने से बालिक समेत पांच बकरियों की मौत

महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली के अतरौली गांव निवासी बालिका व पांच बकरियों की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन बालिका को लेकर सीएचसी पहुंचे किंतु चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक, लेखपाल व अन्य समाजसेवी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। कोतवाली क्षेत्र के अतरौली गांव निवासिनी महक (11) पुत्री विनोद कुमार रविवार की दोपहर बकरियां चराने गांव के दक्षिण स्थित कुबेर जी कोल्ड स्टोर के पीछे गई थी।
इसबीच जोरदार बारिश तेज हवाओं के साथ होने लगी। बादलों की तेज गर्जन के साथ बिजली भी चमकने लगी। इसी बीच जहां बकरियों के साथ बालिका बैठी थी वहीं आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से महक (11) पुत्री विनोद व पांच बकरियों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन मृतक बालिका को लेकर सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या, भाजपा नेता मोहन प्रसाद बारी, रमाशंकर वर्मा, आकाश मौर्य, सीपी तिवारी, कानूनगो रमाकांत अवस्थी, क्षेत्रीय लेखपाल सुशील वर्मा मौके पर पहुंचे। विधायक ने शिकाकुल परिवार को हर संभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। बालिका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक बालिका के परिजनों को दैवीय आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपए का चेक चौबीस घंटे के अंदर उपलब्ध करा दिया जाएगा। मृतक बकरियों का मुआवजा प्रति मवेशी दो हजार रुपए दिया जाएगा। तहसीलदार मनीष कुमार ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया।




