उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हाईटेंशन लाइन से उतरे करेंट से कई घरों में लगी आग

आग से कई घरों में लाखों के उपकरण जले

नाराज ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री से की लापरवाह बिजली कर्मियों पर कार्यवाही की मांग

समग्र चेतना

लखनऊ। विधुत वितरण खंड सेस प्रथम के अन्तर्गत नादरगंज पावर हाउस से पोषित नादरगंज इलाके में हाई टेंशन लाइन के झूलते तारों से कल रात कई घरों में आग लग गई जिसमे काफी समान जलकर राख हो गया।

नादरगंज इलाके में हाई टेंशन लाइन के झूलते तारों से उतरे करेट से कई घरों में आग लग गई। आग में लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए।ग्रामीणों का कहना है कि साल भर से बिजली विभाग से इन झूलते तारों को ठीक करने के लिए गुहार लगाई जा रही हैं लेकिन इलाके के बिजली अफसर कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं।

ग्रामीणों ने लापरवाह बिजली कर्मियों पर कार्यवाही व उनके नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग ऊर्जा मंत्री से की है।

Related Articles

Back to top button
Close