उत्तर प्रदेशलखनऊ

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मैच

बिसवां/सीतापुर। ग्राम मोच कला में चल रहे सात दिवसीय स्वर्गीय ठाकुर राघवेंद्र प्रताप सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन बुधवार को किया गया। यह मैच देवकलिया 11 और मोच कला 11 के बीच में खेला गया। देव कलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोच कला की टीम ने 7 ओवर में 69 रन ही बना पाई जवाब में देव कालिया की टीम में लक्ष्य का पीछा करते हुए चारों ओर में 3 विकेट खोकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच देवकलिया टीम के बैट्समैन रविंद्र व मोच कला की टीम के भोलू को चुना गया। देवकलिया टीम के कप्तान अशनेश व मोच कला टीम के कप्तान कमरुल की कप्तानी में खेले गए इस मैच का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। मैच आयोजकों की ओर से जीतने वाली टीम को 11 हजार रुपया व हारने वाली टीम को 51 सौ रुपया नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर तारिक अंसारी, संजीत वर्मा, अनिल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close