Uncategorized

ससुर ने बहू पर धारदार हथियार से हमला

सकरन/सीतापुर। जमीनी विवाद को लेकर ससुर ने बहू पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मौके पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। थाना क्षेत्र के सरैंया कला गांव निवासी शिवकान्ती पत्नी शिवपूजन शाम करीब चार बजे अपने घर पर अकेली थी तब तक वहां पहुंचे उसके ससुर हरिशचन्द्र, सास व देवर प्रदीप शुक्ल के बीच जमीनी विवाद को लेकर लडाई होने लगी।

वाद-विवाद बढने पर ससुर, देवर व सास ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके बाद धारदार हथियार से हमला कर शिवकान्ती को लहूलुहान कर दिया। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख हमलावर भाग गये ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवकान्ती को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेजवाया जहां हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close