उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पिता ने दो युवकों पर नाबालिग बालिका को बेंचने का आरोप

पिता ने दो युवकों पर नाबालिग बालिका को बेंचने का आरोप

रेउसा/सीतापुर। थानगांव क्षेत्र में करीब चार दिन पूर्व घरवालों की गैर मौजूदगी में नाबालिग बालिका को गांव के ही दो युवकों पर घर से अगवाकर बेचने का नाबालिग बालिका के पिता ने गम्भीर आरोप लगाया है। भुक्तभोगी पिता ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्यवाही की बात कह रही है। घटना थाना थानगांव इलाके की है। मामले के अनुसार कर्बलापुरवा थाना थानगांव निवासी रामगुलाम ने थानगांव थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 28 नवंबर की रात को घरवालों की गैर मौजूदगी में उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को गाँव के ही दिनेश पुत्र सत्यनाम व सन्तोष पुत्र रामभरोसे ने घर से जबरदस्ती अगवाकर कर लिया और रात्रि को ही किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया।

मामले के करीब 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बालिका का कोई पता नहीं लग पाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पीड़ित माता-पिता लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं। इस बारे में थानाध्यक्ष थानगांव अजय रावत ने बताया कि मामले की जानकारी है।तलाश की जा रही है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

चोरों ने पार की पिकअप, सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी
सीतापुर। जनपद में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि घर के बाहर खड़ी पिकअप को आंख झपकते की चोरो ने पार कर दी। चोरो की यह करतूत एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। वाहन स्वामी को पिकअप चोरी का उस वक़्त पता चला जब टोल प्लाजा पर टोल कटने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुटी हुयी हैं। कार सवार अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना सिधौली कोतवाली इलाके की है। यहां के प्रेम नगर निवासी रामकिशोर पुत्र परमेश्वर दीन जायसवाल की पिकअप चोरी की वारदात सामने आयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप संख्या यूपी 34 सी 7610 हमेशा की तरह उनके घर के सामने खड़ी थी। सुबह 5 बजे के करीब जब वह लोग उठे तो देखा कि घर के बाहर खडी उनकी पिकअप गायब है। चोरी की वारदात एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखे गए जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक मारुति इको गाड़ी से तीन लोग उतरते है। जिसमे से जो इको चालक होता है वह उतरकर पिकअप के गेट तक जाकर गेट का लॉक तोड़ चला आता है। उसके कुछ देर बाद दुबारा वह व्यक्ति पिकअप तक जाता है वही तीसरा व्यक्ति बाहर खड़ा रहता है और पिकअप को लेकर सीतापुर की ओर चला जाता है। वाहन स्वामी के मोबाइल पर खैराबाद टोल गेट पर टोलगेट कटने के मैसेज प्राप्त हुआ है,जो सुबह 4 बजकर 48 मिनट का बताया जा रहा है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौप दी गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close