उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बिजली की चिंगारी से किसानों की दस‌ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। विद्युत के तारों से निकली चिंगारी ने एक बार फिर लगभग एक दर्जन ग्रामीण किसानों की गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।जिससे गरीब किसानों के सामने दो जून रोटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने करीब 10 किसानों की दस बीघा गेहूं की फसल जलाकर खाक कर दी।

सूचना मिलने के बाद में पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बंथरा के ग्राम सभा हसन खेड़ा मजरा भटगांव के रहने वाले सत्यनारायण के खेतों के ऊपर से विद्युत लाइन गुजरी है। बताया जाता है कि बुधवार करीब दोपहर एक बजे तेज हवा से विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा गए और उनसे निकली चिंगारी सत्यनारायण के खेत में जा गिरी। जिससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलने लगी।

आग की लपटे देख ग्रामीणों ने सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी और लोग स्वयं बाल्टियों से आग बुझाने जुट गए। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धीरे-धीरे सत्यनारायण के खेत के आसपास रामचंद्र, हीरालाल, शांति, रानी, रामनरेश, नरेंद्र, राजेंद्र, शमशेर और शमा परवीन के खेतों में भी खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं घटना की सूचना के बाद जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक रामचंद्र के खेत में खड़ी 6 बिस्वा, हीरालाल की तीन बिस्वा, शांति की आठ बिस्वा, रानी की 9 बिस्वा, रामनरेश की 12 बिसवा, सत्यनारायण की डेढ़ बीघा, नरेंद्र की डेढ़ बीघा, राजेंद्र की डेढ़ बीघा, शमशेर की तीन बिस्वा और शमा परवीन की करीब 8 बिस्वा गेहूं की खड़ी फसल धू-धू कर जल गई।

Related Articles

Back to top button
Close