उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगी कंपनी मानकों को भी कर रही है दरकिनार

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगी कंपनी मानकों को भी कर रही है दरकिना

पानी का छिड़काव ना होने से बनी बंथरा में पूरे दिन छाया रहता है धूल का गुबार

राहगीर और स्थानीय दुकानदार हैं परेशान

समग्र चेतना

लखनऊ। निर्माणाधीन लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेस वे के लिए बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के कार्य में लगी पीएनसी कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि वहां पर पानी का छिड़काव तक नही कराया जा रहा जिससे पूरे बंथरा क्षेत्र में दिन भर धूल का गुबार चारों ओर फैला रहता जिससे यहां के दुकानदार और राहगीर दोनो बुरी तरह परेशान हैं। यही नही दुकानों पर बिकने वाला खाद्य पदार्थ भी दूषित हो रहा और राहगीर और स्थानीय लोग यही दूषित खाद्य पदार्थ खाने को विवश हैं।

निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का बड़ा हिस्सा एयरपोर्ट के आगे से लेकर बनी बंथरा में है। एलिवेटेड रोड के कार्य में लगी पीएनसी कंपनी निर्माण कार्य बगैर सुरक्षा के मानकों के ही कर रही है जिससे सड़क किनारे बने प्रतिष्ठानों में जिसमें कानपुर रोड पर बने ढाबे, कपड़े की दुकान, मिठाई की दुकान एवं अन्य खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों में भयंकर धूल और गर्दा उड कर पहुंच रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है की एलिवेटेड रोड के किनारे कम्पनी द्वारा वाटर टैंक होने के बावजूद पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जाता है जिससे दिन भर जबरदस्त धूल गर्दा उड़ती है और सामान भी खराब हो रहा है। इतना ही नहीं रोड पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालक, पैदल राहगीर भी धूल और गर्दा से काफी परेशान है लेकिन उसके बाद भी कम्पनी के ठेकेदार और अन्य कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दें रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close