उत्तर प्रदेशवाराणसी

भाजपा से निष्कासित अपूर्वा सिंह चेयरमैन बन गईं :

आजमगढ़ से लालगंज के भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने जिन 17 लोगों को पार्टी से अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर बाहर का रास्ता दिखाया। उनमें मार्टिनगंज की अपूर्वा सिंह भी रहीं। हालांकि अपूर्वा सिंह ने इसका बदला लेते हुए चेयरमैन के चुनाव में जीत दर्ज कर भाजपा प्रत्याशी को चुनाव हरा दिया। यही हाल फूलपुर, माहुल, लालगंज में भी रहा।

पार्टी ने जरूर पदाधिकारियों को निष्कासित कर अनुशासन का संदेश देने की कोशिश की थी पर यह प्रयोग भाजपा के लिए काफी नुकसान दायक साबित हुआ। यही कारण है कि पार्टी को जिले की 16 सीटों में से एक मात्र महराजगंज की ही सीट से संतोष करना पड़ा। जिले में निकाय चुनाव में मिली करारी हार से भाजपा नेताओं में चुप्पी है।

Related Articles

Back to top button
Close