रेलवे फाटक पर सिखों ने दिखाई दबगंई, जल्द ही बनेगा सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य पार्क

जल्द ही बनेगा सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य पार्क
रेउसा/सीतापुर। रेउसा में जल्द ही सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य पार्क वाटिका बनेगी। उत्तर प्रदेश की सरकार समाज सुधारकों व सम्राटों के सम्मान में उनके नाम से नामकरण कर रही है। जिला मौर्य कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लल्लाजी मौर्य एडवोकेट ने वाटिका के लिए मांग की। उन्होंने रेउसा कस्बा में चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य पार्क वाटिका स्थापना हेतु एक एकड़ भूमि आरक्षित किये जाने के लिए सेवता विधायक ज्ञान तिवारी से मांग की। जिस सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने उपजिलाधिकारी बिसवां को भूमि आरक्षित किये जाने के लिए मांग पत्र लिखकर अवगत कराया। जिसको संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी बिसवां ने बताया की वाटिका के लिए जल्द ही भूमि चिन्हित की जायेगी।
रेलवे फाटक पर सिखों ने दिखाई दबगंई
देर से रेलवे फाटक खोलने से हाईवे किया जाम, रेलवे बैरिकेट को तोड़ा
सीतापुर। सीतापुर में रेलवे फाटक पर दर्जनों सिखों की दबंगई देखने को मिली है। यहां रेलवे फाटक के देरी से खुलने से नाराज हुए दर्जनों सिखों ने जमकर नेशनल हाइवे पर तांडव मचाया। इस दौरान सिखों ने रेलवे के बैरिकेट फाटक को भी तोड़ दिया और रेलवे के सामान को भी क्षति पहुंचाई है। सिखों के इस उत्पात का वीडियो बना रहे पब्लिक के लोगों से भी कहासुनी की और साथ ही मोबाइल छीनकर वीडियो भी डिलीट करायी है।
मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके का है। यहां हेमपुर रेलवे क्रासिंग पर दर्जनों सिखों ने जमकर उत्पात मचाया हैं। यहां लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे पर रेलवे सुरक्षा बल के सामने ही गेटमैन के साथ मारपीट की और हजारों की भीड़ के सामने ही रेलवे के फाटक को दो टुकड़ों में तोड़ दिया। सिखों के इस तांडव को लेकर स्थानीय लोगों ने वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल छीनकर अभद्रता की और वीडियो भी डिलीट कराए है। सिखों की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नही लगी है। सिखों के इस तांडव की सूचना जैसे ही आरपीएफ वालों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिखों की गाड़ियों को काफी दूर तक पीछा किया लेकिन सीमा से बाहर निकलने के बाद सिखो की गाड़ियां फरार हो गयी। सीओ महोली अमन सिंह का कहना है कि पुलिस ने मितौली से पीछा किया गया है लेकिन वह सभी मौके से भागने से सफल रहे है। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट लगाकर भी सिखों को रोकने का प्रयास किया गया था और अगर तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी।




