उत्तर प्रदेशलखनऊ

आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

सीतापुर। 22उ0प्र0 बटालियन एन0 सी0 सी0 सीतापुर का आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 223 दिनांक 14/10/2022 से 11 बटालियन पी0 ए0 सी0 सीतापुर में शुरू हो गया है। इसमें सीतापुर के 14 कालेजों के लगभग 350 बालक कैडेट और 200 बालिका कैडेट कुल मिला कर लगभग 550 एन0 सी0 सी0 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं । यह कैंप एन0 सी0 सी0 निदेशालय उत्तर प्रदेश के अंतर्गत 22 उत्तर प्रदेश एन0 सी0 सी0 बटालियन सीतापुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में कैडेटो को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण ,मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, क्विज ,खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । कैंप को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ संचालित किया जा रहा है। इसकी समुचित व्यवस्था की गई है। आज ओपनिंग एड्रेस के अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल गौरब सिंघल ने कैडेटों को संबोधित किया।उन्होंने ने कैडेटों को एन0 सी0 सी0 स्पेशल स्कीम और वजीफ़ों और पुरस्कारों के बारे में विस्तार से बताया, कैडेटों को जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया और बताया की एनसीसी कैडेटों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने में भी अहम भूमिका निभाती है।

कैम्प में प्रातः 6:00 से 5:00 बजे साँय तक व्यस्त शेड्यूल बनाया गया है जो कैडेटों को टाइम मैनेजमेंट सिखाने में मदद करता है। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर इन सभी चीजों को एक साथ करने का सुंदर अवसर है। इस अवसर पर कैप्टन के0के 0वर्मा ,ले0 खान शादाब जमीर ,ले0 पवन यादव, ले0 राजीव भारती, ले0 सुनील कुमार चीफ ऑफिसर शिव मूर्ती ,अपर्णा मिश्रा ,नीतू सिंह,सूबेदार मेज़र मनोज कुमार, सूबेदार मुकेश चंद्र , सूबेदार सत्यवीर सिंह, नायब सूबेदार बिसुन देव यादव, हवलदार राजेन्द्र, हवलदार धर्मेंद्र, हवलदार राजबर, हवलदार सतेंद्र, हवलदार सनी गुरुंग, हवलदार हिमालय सूबेदार सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button
Close