उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

फिर शुरू हुई ई-टिकट की व्यवस्था, यात्रियों और परिचालकों को राहत

परिवहन निगम की टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक होने के बाद एक बार फिर ई-टिकट व्यवस्था पटरी पर लौट आई है। प्रदेश के कई जिलों समेत आजमगढ़ व डा. आंबेडकर डिपो में इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन से टिकट निकाला जा रहा है। इससे यात्रियों और परिचालकों को सहूलियत मिली। अब मऊ डिपो के बाद बाकी के डिपो में भी ई-टिकट की व्यवस्था पूर्व की भांति एक बार फिर से संचालित होने लगेगी।

परिवहन निगम की टिकट बुकिंग बेवसाइट हैक होने से टिकटिंग व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। रोडवेज के ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) का सर्वर ठप हो गया, जिससे मैनुअवल टिकट बनाने पड़े। इसके कारण बसें भी देर से चलने लगीं। उधर मैनुअल टिकट पर किराया कम दर्ज होने और परिचालक के अधिक मांगने पर विवाद की स्थिति बनी रही। इस समय ऑनलाइन टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर शनिवार की शाम से आजमगढ़ डिपो और डा. आंबेडकर डिपो में टिकट बुकिंग सुविधा शुरु कर दी गई है। इससे परिचालकों व यात्रियों को राहत मिली। वहीं रविवार को मऊ डिपो में भी ई-टिकट मशीन चालू रही।

Related Articles

Back to top button
Close