सिधौली प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते ,मानक के विपरीत तालाब की खुदाई

रामनाथ रावत
सीतापुर। विकासखण्ड सिधौली अन्तर्गत ग्राम अहमदपुर जट में गढ़इया तालाब की खुदाई मानक के विपरीत जे0सी0बी0 से करवाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। गौरतलब है कि मानक के अनुसार इस तरह के कार्य मनरेगा के तहत कराये जाने चाहिए क्यों कि इस तरह के कार्यों के ज़रिए बड़ी संख्या में मानव कार्यदिवसों का सृजन किया जा सकता है और गाँव के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है।
ग्राम अहमदपुर जट के निवासियों ने बताया कि शुक्रवार को उनके गांव में तालाब की खुदाई में जे.सी.बी. का प्रयोग करके मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि ग्राम अहमदपुर जट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और वहाँ की भूमि कीमती है। इसी गांव की परिधि में स्थित तालाब गाटा संख्या-251 रकबा 0.4430 पर इसी गांव के एक ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कब्जा कर कई मंजिल भवन बनाने का मामला भी प्रकाश में आ चुका है। उक्त मामले में ग्रामीणों द्वारा उच्च स्तर तक शिकायत की गई थी परन्तु भूमाफियाओं की मजबूत पकड़ होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। न केवल अहमदपुर जट बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांवों में भूमाफिया की गतिविधियां तेज हैं। सरकारी ज़मीनों पर कब्जे की दर्जनों घटनायें प्रकाश में आ चुकी हैं।




