चिकित्सक, नर्स, आशा संगनी को किया गया सम्मानित

बिसवां/सीतापुर। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे परिवार नियोजन, फाइलेरिया की दवा, गर्भवती महिलाओं के प्रति की जा रही जागरूकता व बच्चो को टीके व स्वास्थ्य सेवाओं की बुनियादी जरूरतों को आमजनमानस तक पहुचाने मे उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अमित कपूर द्वारा चिकित्सक,स्टाफ नर्स, आशा संगनी को प्रषस्ति देकर सम्मानित किया।स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अमित कपूर ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी, महिला आयु सीडी के माध्यम से, छाया के माध्यम से सीपीडी के माध्यम से, और परिवार मे दो बच्चे हो इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, स्टाफ नर्स व आशा संगनी द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर परिवार मे दो बच्चे होंगे तो परिवार शिक्षित होंगा और उस परिवार को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा।सम्मानित होने वाली चिकित्सक डॉ पूजा कुन्द्रा, कुसुम, शुभि, रंजना, आशा वर्मा,व राकेश शामिल रहे।




