उत्तर प्रदेशलखनऊ

मण्डल कारागार का डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण

  • जेल अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव सहित कोविड महामारी के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा संयुक्त रूप से मण्डल कारागार बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार वीरेन्द्र कुमार वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

इस समय जिला कारागार बांदा में कुल 1056 बन्दी निरूद्ध है। मौके पर उपस्थित अधीक्षक जिला कारागार बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कारागार में कुल 580 बन्दियों की रखने की क्षमता है। बैरक में बन्द बन्दियों से उनकी समस्याएं की जानकारी प्राप्त की गई। किसी भी बन्दी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं बतायी गई।

बन्दियों एवं बैरक की संघन तलाशी के दौरान कोई भी अनाधिकृत सामग्री नहीं पायी गयी। अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया कि सभी बन्दियों को मास्क अवश्य लगवाये जायें तथा वर्जित सामग्री किसी भी दशा में अन्दर न लाने दिया जाये एवं कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें।

जेल अस्पताल में चिकित्सक के पद पर तैनात डा0 गुलाब चन्द्र मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जेल अस्पताल में कुल 17 बन्दी भर्ती है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती बन्दियों से उनकी बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। भर्ती बन्दी मरीजों कोई भी समस्या नहीं बतायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा डा0 गुलाब चन्द्र मिश्रा को निर्देशित किया गया कि भर्ती मरीजों का नियमित उपचार किया जाये।

Related Articles

Back to top button
Close