उत्तर प्रदेश

सूखदार लापरवाह कोतवालों व पुलिस अधिकारियों पर हो सख्त कार्यवाही:देवेंद्र तिवारी

बंथरा व सरोजनी नगर में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से नाराज किसान मंच के अध्यक्ष ने सीएम योगी से की मांग

राहुल तिवारी

लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा व सरोजनीनगर में मानों अपराध व अपराधी बेलगाम हैं आये दिन चोरी, लूट, अपहरण व हत्या की घटनाएं लगातार घट रही हैं और कोतवाल इसके बाद भी अपनी कुर्सी पर कायम है इससे साफ झलकता है कि अधिकारी क्राइम कन्ट्रोल को लेकर गंभीर नही जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही। उक्त विचार भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, रिंकू ने विशेष मुलाकात में व्यक्त किये। श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री से ऐसे लापरवाह कोतवालों व पुलिस के बड़े अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।बातचीत में किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं से जनमानस के अन्दर भय व आक्रोश व्याप्त है और पुलिस कमिश्नर से लेकर डीसीपी तक चुप्पी साधे बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि ये बड़ा सवाल है कि रसूखदार कोतवालो व लम्बे समय से जमे सिपाहियों को आखिर हटाया क्यों नहीं जा रहा है? श्री तिवारी ने कहा कि एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ चोरियों की वारदातों को देखकर लगता है मानो बन्थरा क्षेत्र में मानों चोरियों की बाढ़ सी आ गयी है लगभग एक दर्जन से भी अधिक चोरियों का होना बन्थरा पुलिस के गस्त पर सवाल खड़ा करता है। श्री तिवारी ने कहा कि लम्बे समय से जमें कोतवाल व सिपाही रसूख के चलते अपनी पीठ थपथपा रहे हैं ये वो कोतवाल और सिपाही है जो सत्ता पक्ष के सफेद पोश से लेकर पुलिस कमिश्नर तक अपनी मजबूत पैठ बनाएं हुए हैं और गरीब जनता को सिर्फ और सिर्फ प्रताड़ित कर ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वहीं बन्थरा थाने में वही रसूखदार सिपाही तैनात हैं जो पुलिस कमिश्नर व सत्ता के सफेद पोश तक अपनी पकड़ रखते हैं लेकिन बेचारे जो ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को ही सिर्फ हटाया जा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि आखिर कैसे कानून व्यवस्था पर लगाम लगेगा जब बन्थरा थाने में लगभग 4 वर्षों तैनात सिपाही आज भी वही के वही है, इस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है उन्होने लापरवाह पुलिस अधिकारियों व कोतवालों पर सीएम से कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close