उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दस दिन में अगर नही हुई कोई कार्यवाही तो फिर होगा धरना प्रदर्शन:देवेंद्र तिवारी

दस दिन में अगर नही हुई कोई कार्यवाही तो फिर होगा धरना प्रदर्शन:देवेंद्र तिवारी

तेरवा गांव में अंडा फैक्ट्री का मामला

किसान नेता ने कहा कार्यवाही के लिए प्रशासन ने मांगा है दस दिन का समय

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के ग्राम तेरवा में चल रही है अंडा फैक्ट्री से तेरवा गाँव व आस पास के दर्जनों गांवों में अंडा फैक्ट्री से गंदगी के अंबार व मक्खियों के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब के आदेश तथा ग्रामीणों द्वारा तमाम बार धरना प्रदर्शन किए जाने बाद भी दबंग अंडा फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि लगता है जब यहां भयानक तरीके से संक्रामक रोग फैल जाएगा तभी जिला प्रशासन के अफसर जागेंगे।
तेरवा गांव में अंडा फैक्ट्री मामले में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने भी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही नजर बंद कर दिया। शनिवार को किसान नेता एक बार फिर तेरवा गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की।

रिंकू ने कहा प्रशासन ने दस दिन का समय मांगा है अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और हाईकोर्ट की भी शरण ली जायेगी। बता दे अंडा फैक्ट्री मालिक सत्तार अहमद गोरखपुर का निवासी होने के साथ ही अपने आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी बताता है। शायद इसिलिए लखनऊ की मंडलायुक्त सहित प्रशासन के लोग भी अब सत्तार अहमद के सामने घुटने टेक चुके हैं।

मक्खियों के आतंक से सैकड़ों की तादाद में लोग बीमार भी हो चुके हैं ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम होता है तो खाना बनाना कठिन हो जाता है। मक्खियों का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।

Related Articles

Back to top button
Close