Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पर्याप्त पैसा आने के बाद भी गौ वंश भूख से तड़प कर तोड़ रहे हैं दम: देवेन्द्र तिवारी रिंकू

प्रयाप्त पैसा आने के बाद भी गौ वंश भूख से तड़प कर तोड़ रहे हैं दम: देवेन्द्र तिवारी रिंकू

बेंती गांव की गौशाला में भूख से बीमार गौ वंशों के शरीर को नोचने के मामले में बोले गौ प्रेमी रिंकू तिवारी

मोहनलालगंज की गौशाला में एक दर्जन गौ वंश की मौत के बाद पहुंचे थे पशुधन मंत्री व रिंकू

अफसरों को फटकार लगाने के साथ ही दिए थे व्यवस्था सुधारने के आदेश

मंत्री के आदेश के बाद भी नही बदले हालात

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। मोहनलालगंज के कमालपुर बिचलिका गाँव की गौशाला में गौवंशों की दुर्गति और मौत का मामला अभी थमा भी नही था कि सोमवार को एक बार फिर सरोजनीनगर ब्लाक के नरेरा गाँव में संचालित गोशाला में बड़ी लापरवाही सामने आई है यहां पर काफी संख्या में गोवंश भूखे होने कारण बुरी तरह से बीमार हैं और इन जीवित गोवशों के शरीर को चील, कौए नोच कर खा रहे हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

सरोजनीनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेती के मजरा नरेरा में गोशाला है। ग्रामीणों की मानें तो लगभग डेढ़ महीने पहले इस गोशाला में गोवंशों की संख्या 276 थी।
ग्रामीणों ने बताया कि गोशाला में मनमानी और अधिकारियों की अनदेखी के कारण आए दिन गोवंश मर रहे हैं। जिन्हे न तो दफनाने का इंतजाम किया जा रहा है और न ही कमजोर गोवंशों के उपचार की कोई व्यवस्था की जा रही है। चारा, पानी के अभाव में कमजोर गोवंश दम तोड़ रहे हैं। परिसर में बीमार पड़े गोवंशों के शरीर को कुत्ते, चील कौवे नोच रहे हैं।

नरेरा गाँव में गाय की खबर चलने के तुरंत बाद मौके पर पहुचे भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गौ सरंक्षण को लेकर उच्च न्यायालय लखनऊ में पीआईएल कार्यकर्ता देवेन्द्र तिवारी रिंकू, सचिव चन्द प्रकाश, प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रसाद सादे पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विपुलव सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गौ आश्रय केन्द्र के हाल जाने व गाय का उपचार भी किया वहीं।

वहीं देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने कहा कि गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारे के लिए पैसा गोशाला संचालक के पास पहुंच रहा है इसके बाद भी गौवशों को भूख से तड़प कर दम तोड़ना कम नहीं पड़ रहा है। गौरतलब हो कि सोमवार को मोहनलालगंज ब्लॉक के गढ़ा गाँव में एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य द्वारा गढ़गांव में स्थापित गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया था जिसमें तमाम खामियां मिली जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह को मौके पर बुलाकर गौआश्रय केंद्र की कमियों को तत्काल दूर कराने का आदेश दिया है। मोहनलालगंज ब्लॉक के खजौली सचेंडी सहित तमाम गौशालाओं में भी अव्यवस्थाओं का अंबार है।

अभी हाल में ही एक सप्ताह पूर्व मोहनलालगंज ब्लाक के कमालपुर विचालिका गांव के गौ आश्रय केंद्र में 14 गोवंश की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो स्वयं पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मौके का मुआयना किया और अफसरों को फटकार लगाने के साथ ही गौ शालाओं की स्थिति सुधारने के आदेश दिए पर मंत्री के आदेश भी लापरवाह अफसरों के आगे बेअसर साबित हुए।

Related Articles

Back to top button
Close