मोहनलालगंज ब्लॉक के हर गांव तक पहुँचा विकास: ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला विंदेश्वरी ने रचा कीर्तिमान

समग्र चेतना / राहुल तिवारी
लखनऊ। लखनऊ जनपद में कई ब्लॉक प्रमुख कार्यरत हैं, लेकिन मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ‘विंदेश्वरी’ ने विकास कार्यों के जरिए जो पहचान बनाई है, वह उन्हें अन्य ब्लॉकों के प्रमुखों से अलग बनाती है। जनता उन्हें ‘विकास पुरुष’ के नाम से जानती है।
मोहनलालगंज ब्लॉक का शायद ही कोई ऐसा गांव बचा हो, जहां इंटरलॉकिंग सड़क, शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर कूलर, सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं न पहुंचाई गई हों। मंदिरों और स्कूलों में भी बेहतर पेयजल व्यवस्था कराई गई है।
पिछले पांच वर्षों में श्री शुक्ला ने क्षेत्र में सड़कों, स्कूलों और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की विकास संकल्पनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है।
हालिया विकास कार्यों की झलक:
ग्राम पंचायत दहीहर में विजय कुमार अवस्थी के घर तक इंटरलॉकिंग और डामर सड़क का निर्माण करवाया गया। वहीं, प्राथमिक विद्यालय दहीहर में बच्चों के लिए शीतल जल हेतु वॉटर कूलर स्थापित किया गया।
ग्राम पंचायत बैरी मंगतैया में शिवकुमार के घर से कल्लू के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन स्वयं ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने फीता काटकर किया।
उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर एडवोकेट धर्मेंद्र अवस्थी, अंशु शुक्ला, पुष्कर शुक्ला, जय शंकर पांडेय, राजू द्विवेदी, प्रधान राहुल साहू, बब्लू सिंह, सूर्यकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। गांववासियों ने जोरदार स्वागत करते हुए ब्लॉक प्रमुख के प्रति आभार प्रकट किया और उनके विकास कार्यों की सराहना की।




