उत्तर प्रदेशलखनऊ

बारिश के चलते जर्जर मकान की गिरी दीवार

Gopal Lakhimpur

लखीमपुर खीरी – संकटा देवी बताशा मंडी में हरिकृष्ण दीक्षित का मकान है जो कि काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया था जिसे हरिकृष्ण ने कुछ समय पहले आधे से ज्यादा तुड़वा कर बनवा लिया था लेकिन कुछ हिस्सा जिसमें पुरानी दुकानें बनी हुई है जो किराये पर चलती थी जर्जर हालत में बची हुई दुकानों की तरफ का हिस्सा पैसे की कमी होने कारण बनवाने को रह गया था जो भारी बारिश के कारण गिर गया नगर पालिका की तरफ से भी गिराने का आदेश दिया गया था लेकिन किराये पर बैठे दुकानदार बार बार कुछ दिनों की मोहलत मांगकर टालते मकान मालिक को टालते रहे गलीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ अब पालिका प्रशासन को शेष बचे हुए जर्जर ढाँचे को गिराने के बारे में सोचना होगा जिससे कोई जान माल से सम्बंधित घटना न घटे ।

Related Articles

Back to top button
Close