उत्तर प्रदेश

दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर हुआ गरीब कल्याण मेले का आयोजन

  • 15 विभागों ने लोगों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों को दिया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर गरीब कल्याण मेले में मंत्री स्वाति सिंह मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहीं।

गरीब कल्याण मेले के कार्यक्रम में 13 विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। मंत्री स्वाती सिंह द्वारा 100 कृषकों को राई मिनी किट नि:शुल्क वितरण रा.ख.मि.( तिलहन) के अन्तर्गत 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लाभार्थियों को शत प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण, सात कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, उ०प्र अनूसूचित वित्त विकास निगम द्वारा संचालित टैलरिंग शाप योजना के अन्तर्गत 12 सिलाई मशीनों का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार की पेंशन, शादी अनुदान, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगल योजना एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किये गए।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर निशान्त राय, उप सम्भागीय कृषि प्रचार अधिकारी शैलेंद्र सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक दीपक राय, प्रक्षेत्र प्रबंधक प्रेम ठाकुर सहायक विकास अधिकारी कृषि विरेंद्र वर्मा सहित लगभग 4 सौ कृषिको ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button
Close