उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
10 दिनों से अपहृत युवक का शव बरामद

10 दिनों से अपहृत युवक का शव बरामद
बुढ़ाना: फुगाना थाना क्षेत्र के गांव जोगियाखेड़ा निवासी साकिब का दस दिन पूर्व अपहरण हो गया था। फुगाना पुलिस ने साकिब के पिता उस्मान की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने जोगियाखेड़ा निवासी महिला सहित तीन आरोपियों को बीते रविवार जेल भेज दिया था। सोमवार को परासौली के जंगल में प्लास्टिक के कट्टे में बंद युवक का सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सीओ बुढ़ाना विनय गौतम और सीओ फुगाना देवव्रत वाजपेयी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।




