उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

बेखौफ चोरों ने हनुमान मंदिर में फिर की हजारों की चोरी, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव

पुलिस की लचर की कार्यशैली से एक सप्ताह में दूसरी बार हुई चोरी
मिश्रिख/सीतापुर। पुलिस की लचर कार्यशैली से बेखौफ चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि क्षेत्र के एक मंदिर में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी कर मंदिर के लगें घंटे को भी चुरा ले गए। एक सप्ताह में दूसरी बार हुई चोरी से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहसांपुर में स्थित सुखतला धाम मंदिर पर बीते दिनों धावा बोलकर अज्ञात चोर हनुमान जी का चांदी का मुकुट सहित दान पात्र की नगदी और भक्तों द्वारा बांधे गए पीतल के घंटे लग भग 40 किलो एक मई की रात को उड़ाकर चम्पत हो गए थे। हल्के में तैनात दरोगा जीबी चौधरी अभी तक इस धार्मिक मंदिर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा भी नही कर पाए थे।

दूसरी बार फिर 6-7 मई की रात अज्ञात चोरों नें फिर इसी सिद्धि हनुमान मंदिर को निशाना बनाया और कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हौसला बंद चोरों ने मंदिर में शेष बचे पीतल के सभी घंटे और दानपात्र की नगदी खंगाल कर चम्पत हो गए है। एक सप्ताह के अंदर मंदिर में दूसरी बार चोरी की घटना हो जाना जहां पुलिस के गलें की फांस बनी हुई है। कस्बेवासियों को कहना है कि जब योगी सरकार में मंदिर नही सुरक्षित है तो आम जनमानस को सुरक्षा कैसे मिलेगी। आपको बता दे कि हाल में ही मिश्रिख में मुख्यमंत्री ने जनसभा के दौरान भाजपा कार्यकाल मंे कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त होने की बात कही थी। मामले में कोतवाल जितेन्द्र ओझा का कहना है कि मात्र एक घंटा चोरी हुआ है मामलें की जांच की जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव
महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव कमरे में साड़ी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मरहमत नगर निवासी रत्नेश गौतम (28) पुत्र खुशीराम का शव घर के अंदर कमरे में सरिया के सहारे साड़ी से लटकता मिला। सूचना पाकर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close