उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्यलखनऊसमग्र समाचार

चोरों ने पार की लग्जरी कार, संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से लटकता मिला युवक का शव

चित्र परिचय-कार चोरी करते चोर।
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार पर ही हाथ साफ कर दिया। चोरों की इस करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ जब कार मालिक ने सुबह उठकर घर के बाहर देखा तो उसकी कार उस जगह से गायब थी। कार चोरी की वारदात पड़ोस के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना शहर कोतवाली इलाके की है। यहां चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक लग्जरी कार पर ही हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां के मोहल्ला विजयलक्ष्मी नगर निवासी देवेंद्र की कार घर के बाहर खड़ी थी। बीती रात भी देवेंद्र ने कार घर के बाहर खड़ी कर दी और घर में चले गए और सुबह जब घर के बाहर देखा तो कार अपनी जगह से गायब थी। पीड़िता मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित और पुलिस ने पड़ोस में लगे जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उनके होश फाख्ता हो गए। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बड़ी ही आसानी से कार का लॉक तोड़कर कार के अंदर दाखिल होता है और कुछ ही मिनटों में युवक कार को स्टार्ट कर वहां से लेकर चंद मिनटों में ही गायब हो जाता है। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नही लग सका है।

संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से लटकता मिला युवक का शव
इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। थाना क्षेत्र के टिकरा जार मे पीर बाबा मजार के पास पेंड से लटकता शव संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेंड़ से लटकता मिला है। जिसकी पहचान भेलावां खुर्द गांव निवासी रंजीत उम्र (40) वर्ष पुत्र कामता प्रसाद का शव टिकरा जार व भेलावां खुर्द गांव के बीच पीरबाबा के स्थान पर जामुन के पेड़ में रस्सी से लटकता मिला। सूचना पाकर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पत्नी मीना ने गांव के ही दो युवकों पर कल मारपीट करने व सुबह बुलाकर मारकर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया पुलिस मौके पर गयी है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। जांच पडताल कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close