लोकलाज के भय से युवक ने नदी में लगायी छलांग, लापता

रेउसा/सीतापुर। थानगांव थाना क्षेत्र इलाके में लोकलाज के भय से युवक ने नदी में कूदकर जान दे दी। स्थानीय पुलिस और एनडीआरफ की टीम नदी में युवक को ढूंढ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तरसेवरा निवासी सम्पति पुत्र जगदेव प्रसाद उम्र 30 वर्ष की ससुराल रेउसा थाना इलाके के हरिहरपुर में थी। बीती शाम को सम्पति अपने घर से ससुराल हरिहरपुर आया था।
जहां पर चचेरी सरहज ने आरोप लगाया कि ये रात में हमारे पास बुरी नियत से आये थे। सरहज ने रात को ही डायल 112 पर फ़ोन करके शिकायत भी की थी। जिस कारण मौके पर पहुंचकर डायल 112 ने दोनों पक्षों को सुबह थाने आने की बात कही थी। समाज में अपनी बेइज्जती के भय से सुबह होते ही सम्पति अपने साले बसन्त पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा को साथ लेकर दोस्त से मिलने की बात कहकर चहलारी घाट पहुंचा। जहां मौका पाते ही सम्पति ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी।
सूचना पाकर थानगांव पुलिस और एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्टीमर के द्वारा युवक का पता लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मृतक के शिवा 6 वर्ष, अमन 4 वर्ष, शिवानी 2 वर्ष के बच्चे भी हैं। आये दिन घाघरा घाट पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिस कारण लोगों ने पुल पर जाली लगाने की मांग की है।
 
					 
					



