उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्यलखनऊसमग्र समाचार

सीएम के आदेश के बाद भी सीयूजी नंबर पर फ़ोन नही उठाते हैं बेअन्दाज अफसर

पत्रकार ने की पड़ताल तो एसडीएम सरोजनीनगर और सीडीओ लखनऊ रेस में निकले सबसे आगे

राहुल तिवारी/समग्र चेतना

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार में ही जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम योगी के आगे बेअन्दाज अधिकारियों द्वारा फ़ोन ना उठाये जाने के बाद सीएम ने अफसरों को कड़े शब्दों में हिदायत दी थी कि चाहे जनप्रतिनिधि हों या आम नागरिक अफसर फ़ोन भी उठायें और समस्याओ का निस्तारण भी करें लेकिन सीएम की हिदायत का भी शायद यूपी के बेअन्दाज अफसरों पर कोई असर नही हुआ। आलम यह है कि राजधानी में ही बैठे अफसर अपना सीयूजी नंबर नही उठाना जरूरी समझते हैं।

सरोजनीनगर तहसील के उपजिलाधिकारी तो शायद ही सीयूजी नम्बर उठाते हो वरना महोदय का कभी फोन ही नहीं उठता है। इसी तरह से सरोजनीनगर में तैनात लेखपाल विवेक शुक्ला का तो नम्बर अक्सर ही बंद रहता है। वहीं पड़ताल के लिए जब सीडीओ लखनऊ का सीयूजी नंबर मिलाया गया तो लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी तो रेस में इन सबसे आगे निकले, इन साहब का फोन उनके आफिस के किसी कर्मचारी ने उठाया और कहा कि काल हम लोगो को फारवर्ड कर दी गई है एक घंटे बाद साहब से बात हो पायेगी। यह हाल जब प्रदेश की राजधानी में बैठे अफसरों का है तो प्रदेश के अन्य जिलों के विभागों में बैठे अधिकारियों का आलम क्या होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close