उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

अपर निदेशक का मोहम्मदी अस्पताल का औचक निरीक्षण, मीडिया के सबाल का नही दे पाऐ सटीक जबाब

मोहम्मदी खीरी, संचारी रोग नियंत्रण को लेकर आज लखनऊ से आए एडी और संचारी रोग के अपर निदेशक डॉक्टर जी एस बाजपेई ने आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मोहम्मदी का औचक निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने साफ सफाई से लेकर अन्य उपकरण भी देखें तथा स्टाफ की बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए ,मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए जनता को भी संवेदनशील होना पड़ेगा ,घरों में साफ सफाई रखें प्रत्येक रविवार घरों से लेकर आस-पड़ोस भी जागरूकता के साथ सफाई करें कहीं पर पानी कोई गढ्ढा हो पानी न भरने दें ,जिससे मलेरिया ,डेंगू सहित अन्य बीमारियां न फैले ,तथा उन्होंने बताया सभी स्टाफ समय से स्वास्थ्य केंद्र आता है या नहीं आता है इसकी भी जानकारी की गई है,वही अस्पताल में गंदगी प्रश्न पर असंतोष व्यक्त किया,वही अपर निदेशक मीडिया की बात का सही जबाब न दे सके,निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डा.सुरेंद्र कुमार सिह.डा.वीर सिह.डा.शुशील शुकला,डा. धर्मेंद्र वर्मा सहित सभी जिम्मेदार मौजूद रहे,

Tags

Related Articles

Back to top button
Close