उत्तर प्रदेशलखनऊ

माल में काम करने वाली वाली महिला का आरोप, मालिकों ने की अश्लील हरकत

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शुक्ला फैशन मार्ट के मालिकों पर वहां कार्यरत एक महिला ने अश्लील हरकत करने व व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो डालकर उसे बदनाम करने व उसकी बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी औपचारिकता पूरी कर दी है।
पीडिता द्वारा थाना बंथरा पर दी गयी तहरीर के अनुसार उसने बताया

कि वह उन्नाव जनपद की रहने वाली हैं जो बंथरा थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित शुक्ला फैशन स्टोर में 9 जून से काम कर रही थी उक्त स्टोर के मालिक नीरज शुक्ला व कुलदीप शुक्ला कुछ दिनों के बाद मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे। और वह मुझे बेसमेंट मे बने अपने आफिस मे ले जाकर मेरे साथ गलत हरकत करने लगे जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर उन्होंने मुझे धमकी दी और कहा यह बात किसी से बताओगी ती हम तुम्हे जान से मार देंगे ।

आरोपियों ने कहा कि यह जो मैंने तुम्हारी फोटो बनाई है तुम्हारे फेसबुक में डाल दूंगा। इसके अलावा पीड़िता ने यह भी बताया कि कुलदीप शुक्ला मुझे व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजते हैं और बोलते हैं कि यह वीडियो देखो और इसी तरह की हरकते मेरे साथ करो। वही आज चार दिन बीतने के बाद भी आरोपी बन्थरा पुलिस की अनुकम्पा से गिरफ्तार नहीं हो सके इस संबंध में थाना प्रभारी बंथरा से जानकारी करने पर उन्होंने बताया पीड़ित युवती द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button
Close