जेवरात समेत चोरों ने पार की हजारों की संपत्ति, घरेलू कलह के चलते शराबी ने लगाई फांसी

जेवरात समेत चोरों ने पार की हजारों की संपत्ति
महमूदाबाद/सीतापुर। बेखौफ चोरों ने बीती रात धावा बोलकर करीब पचास हजार की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर दे दी गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खाफा से चोरों ने तीन पंखे चोरी कर लिए।
महमूदाबाद कस्बे के भट्ठा राजा रोड़ निवासी मोलहे उर्फ सत्तार पुत्र फेंकू ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसके घर धावा बोलकर चोरी कर ली। चोरों ने यहां से सोने की बाली व चांदी की पायल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
घटना के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दे दी गई है। उधर सदरपुर थानाक्षेत्र स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय खाफा में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर तीन छत वाले पंखे चोरी कर लिए। घटना की सूचना स्कूल की प्रधानाध्यापिका व प्रधान द्वारा संयुक्त तहरीर देकर पुलिस को दे दी गई है।
घरेलू कलह के चलते शराबी ने लगाई फांसी
महोली/सीतापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक कस्बे क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने गुड्डू पुत्र हेमनाथ उम्र करीब 37 ने गांव के दक्षिण तरफ गूलर के पेड़ से रस्सी के सहारे फाँसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक के पांच सन्तान हैं।
परिजनों के अनुसार गुड्डू शराबी किस्म का व्यक्ति था। शराब के लिये आये दिन घर के लोगों से झगड़ा किया करता था। नशे की लत के लिए पैसे न मिलने पर गुड्डू आपा खो बैठा और उसने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कस्बा प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी है। सूचना दर्ज कर ली गयी हैं। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया हैं।




