उत्तर प्रदेशलखनऊ

महिला ने नंदोई पर लगाया छेड़खानी का आरोप

नरैनी पुलिस नही कर रही मामला दर्ज

माता पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

बांदा। महिला उत्पीडन के मामलों में उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को दरकिनार कर पीड़िता का मामला दर्ज ना करना जनपद की नरैनी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने के लिए पर्याप्त है। ऐसा प्रतीत होता है कि निर्देशों की खुलेआम अवहेलना करने पर आमदा है जनपद की नरैनी कोतवाली  पुलिस।

नरैनी कोतवाली अंतर्गत जमवारा  गांव की एक शादीशुदा महिला ने अपने नंदोई पर छेड़खानी करने सहित ससुरालीजनों द्वारा मारपीट किए जाने और दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला 25 दिन से न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

पीड़ित महिला पिछले लगभग 25 दिनों से न्याय के लिए मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली नरैनी के चक्कर काट रही है। पीड़ित महिला की किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई। आज पुनः पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा में स्वयं उपस्थित होकर आपबीती बताते हुए बताया कि मैं कोतवाली नरैनी के जमवारा गांव  की  निवासी निवासी हूं।

महिला  ने पुलिस अधीक्षक बांदा के कार्यालय पहुंचकर बताया कि  मेरी शादी 26 अप्रैल 2021 को किशोरा पुत्र श्यामलाल निवासी बछेरा खेड़ा थाना सरबई जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के साथ हुई थी जब विदा होकर अपनी ससुराल गई थी तभी से मेरे नंदोई प्रकाश पुत्र गोरेलाल निवासी चांदी पाठी थाना अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश जो बदमाश किस्म का व्यक्ति है मुझ पर बुरी नजर रखता था और अकेला पाकर छेडता था। जिसकी शिकायत मैंने अपने सास ससुर सहित पति से की तो मेरे पति ने मुझे उल्टा गाली गलौज कर मारपीट किया था।

बीती 1 जनवरी 2022 को जब मायके में अपने पिता के घर जमवारा मे थी तो विदा कराने को मेरा जेठ  कमतु पुत्र श्यामलाल व नंदोई प्रकाश पुत्र गोरेलाल आए और घर पर रुके थे। मेरे माता-पिता खेत चारा लेने चले गए थे मैं घर अकेली थी तभी दोपहर 3:00 बजे मेरा नंदोई प्रकाश घर के अंदर पानी पीने के बहाने आ गया और मुझे घसीट कर कमरे के अंदर ले गए  बुरी नियत से अश्लील हरकतें करने लगा मेरे शोर मचाने पर छोटे-छोटे मेरे भाई बहन दौड़ते आए तो मुझे छोड़ दिया गया। विरोध करने पर मेरा जेठ एवं नंदोई सहित ससुराल वाले मेरे मायके ग्राम  जमवारा आ धमके और मेरे साथ मारपीट की जिसकी शिकायत करने मैं कोतवाली नरैनी गई लेकिन मेरी किसी प्रकार की आज तक सुनवाई नहीं हो पाई मैं लगातार  में कोतवाली के चक्कर लगाती रही  इसलिए मैं आज पुलिस अधीक्षक बांदा से न्याय की गुहार लगाने आई हूं।

पुलिस अधीक्षक बांदा ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मामले की जानकारी हेतु नरैनी कोतवाली इंस्पेक्टर से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने इस मामले में किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया। प्रकरण की जानकारी क्षेत्राधिकारी नरैनी को भी उनके वाट्सएप पर दे दी गई है। पीड़िता को उचित कार्यवाही का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button
Close