उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

चचेरे मामा ने साथी संग मिलकर भांजे की हत्या कर शव नाले में था फेका,तीन गिरफ्तार

भांजे की पत्नी के प्रेम में पागल चचेरे मामा ने रची थी हत्या की फुलप्रूफ प्लाटिंग,साथी संग मिलकर दिया था हत्या की घटना को अजांम

आरोपी मामा व साथी समेत मृतक की पत्नी गिरफ्तार

नगराम पुलिस व सर्विलांस की सयुंक्त टीमो ने मजदूर की हत्या का किया खुलासा,डीसीपी ने 25हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा)

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज।भांजे की पत्नी के प्यार में पागल चचेरे मामा ने साथी संग मिलकर भांजे को शराब पिलाने के बाद नशे में होने पर गमछे से गला कसकर हत्या करने के बाद शव को नाले में फेक कर दुर्घटना दिखाने की कोशिश की थी.सोमवार को नगराम पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने चचेरे मामा व उसके साथी समेत मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर मजदूर रामफेर की हत्या का खुलासा किया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गमछा भी बरामद किया।पुलिस ने तीनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया‌‌।जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया नगराम थाना क्षेत्र के छतौनी निवासी मजदूर रामफेर का शव बीते शुक्रवार की सुबह घर से डेढ किलोमीटर दूर सलेमपुर नाले में पड़ा मिला था।मृतक का मोबाइल फोन व चप्पले गायब थी।मृतक के भाई सुभाष की तहरीर पर हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिये थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस की सयुंक्त टीमो को लगाया गया था.मृतक के मोबाइल की सीडीआर रिपोट से संदेह के घेरे में आये चचेरे मामा बसंतलाल निवासी बहादुरखेड़ा उफरापुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली को पुलिस टीमो ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया।

जिसके बाद उसने बताया भांजे रामफेर की पत्नी मीरा से उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो मीरा से शादी करना चाहता था लेकिन भांजे रामफेर के जिंदा रहते ये सम्भव नही था,इस लिए उसने अपने साथी केतार निवासी करदहा थाना मौरावां जनपद उन्नाव व भांजे की पत्नी मीरा के साथ मिलकर भांजे रामफेर की हत्या की साजिश रची थी और बीते गुरूवार को रात छतौनी आकर भांजे रामफेर को फोन कर शराब पार्टी करने की बात कहकर बुलाकर सलेमपुर नाले के पास ले जाकर उसे जमकर शराब पिलाने के बाद अत्यधिक नशे में हो जाने पर गमछे से गला कसकर हत्या करने के बाद नाले में शव को फेककर फरार हो गये थे।

आरोपी बसंतलाल से पुछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी केतार व मृतक की पत्नी मीरा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त गमछा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की‌।हालाकि पुलिस मृतक मजदूर का मोबाइल फोन नही बरामद कर सकी।डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मजदूर रामफेर के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली नगराम पुलिस व सर्विलांस टीम को 25हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की।

भांजे की पत्नी से तीन साल से थे मामा के अवैध सम्बंध …
एडीसीपी रल्लापल्ली वसंथ कुमार ने बताया बसंतलाल अपने बहनोई नागेश्वर के घर आता जाता था इस दौरान बहनोई के बगल रहने वाले चचेरे भांजे रामफेर की पत्नी मीरा से प्रेम सम्बंध हो गया,चूकि रामफेर नशेड़ी प्रवृत्ति का था तो अक्सर बसंतलाल उसके घर आता ओर रामफेर को पैसे देकर शराब लाने के बाहने बाहर भेजकर उसकी पत्नी के साथ रंगरेलिया मनाता था।मीरा के प्यार में पागल बसंत ने भांजे को बैंड बाजे का सामान भी खरीदकर दिया था जिसके बाद से रामफेर शादी बरातो में बैंड बजाने का काम करने लगा था।

विपक्षियो को हत्या में जेल भेजने का प्लान…
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बसंतलाल ने हत्या की फूल प्रूफ प्लानिंग की थी,इधर भांजे रामफेर के रास्ते से हटते ही वो उसकी पत्नी से शादी कर लेता और दूसरी तरफ रामफेर की हत्या में दुश्मन रोशनलाल निवासी छतौनी जेल चला जाता।रोशनलाल से एक साल पहले मृतक रामफेर व उसके भाई सुभाष व पवन से झगड़ा हुआ था,जिसके बाद रोशनलाल ने तीनो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था।वही शव मिलने वाले दिन उक्त मुकदमें में तीनो भाईयो की पेशी भी थी।जिसमें रामफेर को जाना भी था।

पीएम रिपोट में नही हुयी थी हत्या की पुष्टि…
एडीसीपी ने बताया मृतक रामफेर की पीएम रिपोट में मृत्यु का कारण पानी में डूबने से डाक्टरो ने माना था,शरीर पर कोई जाहिर चोट भी नही थी,लेकिन मृतक का गायब मोबाइल व मौके पर मिले खाली शराब के ट्रैटा पैक कुछ अलग ही इशारा कर रहे थे.वही मृतक के मोबाइल की अन्तिम लोकेशन बछरावां क्षेत्र व सीडीआर में उसके चचेरे मामा बसंत लाल से बातचीत की डिटेल से हत्या किये जाने का शक और गहरा गया।आरोपियो को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ की गयी तो ब्लाइड मर्डर का खुलासा हुआ।

भांजे की पत्नी को घर में रखने के लिये पत्नी को किया था राजी…
एसीपी ने बताया आरोपी बसंतलाल ने भांजे की पत्नी मीरा के प्रेम में इस कदर पागल था कि उसने अपनी पत्नी को अपने प्रेम सम्बंधो के बारे में बताकर मीरा को शादी कर घर में रखने के लिये राजी भी कर लिया था।लेकिन आरोपी की पत्नी को ये आभास नही था कि वो भांजे रामफेर की हत्या कर देगा।

Related Articles

Back to top button
Close