उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्नी ने लगाया पति पर उत्पीड़न करने का आरोप

पत्नी ने लगाया पति पर उत्पीड़न करने का आरोप

समग्र चेतना

लखनऊ।नीतू सिंह जानकीपुरम कॉलोनी हैडिल सरोजनीनगर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे पति बृजेश कुमार सिंह कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुके हैं।फांसी भी लगा चुके हैं।कभी गटर में डालने की धमकी और ईंट से भी मार चुके हैं।हथोड़ा लेकर मारने जा रहे थे लेकिन हम सब्जी लेने गए थे बच्चों ने हमको बचाया।

हमको और हमारे बच्चों को खर्चा नहीं देते हैं।जब मर्जी रहती है घर में रहते हैं जब मर्जी होती है घर से चले जाते हैं।दूसरी औरतों से बाहर संबंध हैं।अन्य तरह का उत्पीड़न करते हैं।आए दिन लड़ाई झगड़ा गाली गलौज किया करते हैं।सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने नीतू सिंह के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर पति बृजेश कुमार सिंह के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close