संदिग्ध हालत में मिली गाय, एक छूरी के साथ पकड़ा गया युवक

संतोष मिश्रा मोहम्मदी खीरी
मोहम्मदी खीरी । मोहम्मदी विकासखंड के गुलौली गौशाला के पीछे संदिग्ध अवस्था में गाय का शव मिलने के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही।
विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रकोष्ठ के सह मंत्री एडवोकेट एस के मिश्रा को जैसे ही गौशाला की गो हत्याओं की खबर लगी वैसे ही आनन-फानन में जनपदीय पदाधिकारियों के साथ गौशाला पहुंच गये।गौशाला पहुंचते ही उन्होंने समग्र चेतना सेे बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को दबाए ना। प्रशासन इसमें उच्च स्तरीय जांच करें और इस गौशाला को प्रशासन अपने अंडर में ले।

जनकारी के मुताबिक मौके पर छूरी एवं औरंगाबाद क्षेत्र का एक युवक जो कि खुद को हड्डी बीनने वाला बता रहा है उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रधान का आरोप है कि गौशाला संचालक की मिलीभगत से कार्य चल रहा है। मौके पर इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल एवं पशु चिकित्सक की टीम पहुंची।




