उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

गल्ला व्यापारी को युवको ने पीटा, अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए नामांकन

व्यापारी ने एक लाख 72000 रुपये गायब होने का भी लगाया आरोप
मिश्रिख/सीतापुर। गुरुवार शाम को गल्लाब्यापारी की दुकान के सामने टैम्पो खड़ा करने से मना करने पर दबगो ने दुकानदार व उसके नौकर की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए तथा ड्राइवर के पास से 22000 समेत गल्ले में करीब 150000 रुपये गायब हो गये। बताते चलें कि कस्बे के चन्दूपुर निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता की गल्ले की परसौली चौराहे के पास थोक गल्ले की दुकान है। शाम के समय दुकान के सामने एक टैम्पो चालक अपना टैम्पो खड़ा कर दिया, जिसमें दोनों से कहा सुनी हुई बाद में टैम्पो चालक कई साथियों को साथ लेकर गल्ला ब्यापारी की दुकान पर आ धमका और लाठी डडो से दोनों की जमकर पिटाई की, जिसमें दो गभीर रुप से घायल हो गए।

बाद में ब्यापारी ने रात में कोतवाली में मामले की तहरीर दी है जिसमें उसने आठ लोगों को नामजद करते हुए मारपीट व रुपये गायब होने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि व्यापारियों द्वारा तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए तीन अधिवक्ताओं ने किया नामांकन
महमूदाबाद/सीतापुर। लायर्स एसोसिएशन महमूदाबाद के अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनाव लड़ने के लिए तीन-तीन अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है। एसोसिएशन का चुनाव 30 दिसंबर को होगा। लायर्स एसोशिएशन महमूदाबाद के एल्डर्स कमेटी के चौयरमैन छोटेलाल वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता राजेंद्र वर्मा, शिवाकान्त मिश्र और ओम प्रकाश वर्मा ने नामांकन किया है।

महामंत्री पद के लिए अधिवक्ता वेद प्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम शुक्ल, कमल सरोज ने, कोषाध्यक्ष पद के लिए उपेंद्र कुमार वर्मा, विनोद कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सरोज कुमार वर्मा, राकेश कुमार निरंकारी, शिव दर्शन लाल, उदित नारायण, अरविंद कुमार ने, संयुक्त प्रशासन पद के लिए हरिकेश मौर्य, अरुण कुमार शुक्ल ने, लाइब्रेरियन पद के लिए ताहिर अली ने, संयुक्त सचिव प्रकाशन/ऑडिटर के पद पर सुधीर कुमार सिंह ने नामांकन किया। 15 वर्ष से ऊपर अनुभव वाले सदस्य पद के लिए छह व 15 वर्ष के कम अनुभव वाले छह अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है।

Related Articles

Back to top button
Close