इफको द्वारा सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय में आयोजित की गई सहकारिता संगोष्ठी

समग्र चेतना
सरोजनीन,लखनऊ।सहकारी संस्था इफको द्वारा मंगलवार को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शैल कुमारी की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।सरोजनीनगर स्थित विकास खंड कार्यालय सभागार में हुए इस कार्यक्रम में किसानों को इफ्को के नए उत्पाद नैनो यूरिया तरल व नैनो डीएपी तरल की विशेषताएं बताई गई।इस मौके पर इफको के प्रशिक्षण प्रबंधक उत्कर्ष यादव ने कहा कि यह दोनो तरल उर्वरक भारत सरकार द्वारा प्रमाणित विश्व का प्रथम स्वदेशी नैनो उवर्रक हैं। उन्होंने कहा इनकी उपयोग क्षमता 90 प्रतिशत से अधिक होने के साथ ही इन दोनों तरल उर्वरक की एक बोतल 1-1 डीएपी व यूरिया बोरी के बराबर होती है।
प्रशिक्षण प्रबंधक यादव ने किसानों को बताया कि इन तरल उर्वरक के उपयोग करने से फसल उपज व उत्पाद गुणवत्ता में वृद्धि होने के साथ ही वायु,जल एवं मृदा प्रदूषण में कमी होती है।उन्होंने कहा यह तरल उर्वरक पूर्ण हानि रहित एवं सुरक्षित होने के साथ ही कीट व रोगों का प्रभाव कम करने के अलावा फसल में खरपतवार को बढ़ने से रोकते हैं। इफ्को के फील्ड ऑफिसर अरविंद यादव ने कहा कि यह तरल उर्वरक अधिक वर्षा होने के बाद तेज हवा चलने पर फसल को गिरने से बचाते हैं।
उन्होंने किसानों से बताया यह दोनों तरल उर्वरक व फसलो में प्रयोग किए जाने वाले कई प्रकार के कीटनाशक इलाके में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित हो रही सभी साधन सहकारी समितियों पर उपलब्ध है। इस दौरान संगोष्ठी में मौजूद खंड विकास अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ हीसबसे अधिक वृक्ष लगाने अपील की। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह,एडीसीओ सहकारिता केके मिश्रा,एडीओ सहकारिता चंदन कुमार,साधन सहकारी समिति के सचिव सर्वेश सिंह सहकारी संघ हरौनी के उपसभापति अनुज सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।



