योगी के सीएम बनने से खत्म हुआ प्रदेश में गुंडाराज:अपर्णा

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सरोजनी नगर में बीजेपी नेत्री ने सभा को किया संबोधित
राहुल तिवारी
सरोजनीनगर। योगी वो सीएम हैं जो खुद एसी में नही रहते बल्कि जनता के हित के लिए निरंतर कार्य करते है ऐसे ही सीएम के आने से प्रदेश की छवि बदली है यहां गुंडाराज का अंत हुआ है और विकास की बात हो रही है उक्त विचार सरोजनीनगर में बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी में हालही में आईं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव सोमवार को व्यक्त किये।
सरोजनीनगर विधानसभा के ग्राम सभा रहीम नगर पड़ियाना में प्रधान प्रतिनिधि गोविन्द प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता में भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बतौर हाल में ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई सपा के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की बहु अपर्णा यादव मौजूद रही।
कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक हिन्दू वादी नेता है और वो स्वयं एसी में भी नहीं रहते हैं उनकी सरकार में गुन्डाराज, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बना है उनकी सरकार में बहन बेटियां महिलाएं सभी को सम्मान मिला है युवाओं को रोजगार मिला है साथ ही जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विश्वास के साथ काम किया है और किसानों को किसान सम्मान निधि के तौर पर 6 हजार साल में मिल रहा है साथ ही किसानों की आय दुगनी हुई है.
इसके बाद भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने लतीफ नगर गाँव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत कर जनता को योगी सरकार व मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि गोविन्द शुक्ला, जिला मंत्री भाजपा आशु शुक्ला, भाजपा अनूसूचित मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुभाष पासी, देवेश कुमार पांडे ” मोनू, मधु चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे.




