उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को ही ठेंगा दिखा रहे हैं बेलगाम अफसर

सरोजनीनगर विकासखंड में ही भूख से तड़प कर दम तोड़ रही हैं दर्जनों गायें

राहुल तिवारी

लखनऊ। यूपी के बेलगाम अधिकारी लगता है सीएम योगी के आदेशों को भी ठेंगा दिखाने में पीछे नही यही कारण है सीएम के गौ प्रेमी होने के बाद भी अधिकारियों की मनमानी के कारण गौशालाओं में रह रही गायों के ना तो रहने के उचित प्रबंध है और ना ही उनके चारे पानी की पर्याप्त व्यवस्था जबकि इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार मोटा बजट उपलब्ध करा रही है।

सीएम योगी जहां प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर गौ आश्रय केन्द्र बनवाकर वहाँ गायों के बेहतर रखरखाव उनके चारे पानी और छांव की बेहतर व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दे रहे हैं  वहीं अधिकारी मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को ठेंगा दिखा रहे हैं जिसके कारण गौशालाओं में गायों की दशा काफी दयनीय है।

शायद ही ऐसी कोई गौशाला हो जहां भूख और प्यास से तड़प कर रोजाना गाय ना मर रही हों। सरोजिनी नगर विकासखंड में भी ऐसे तमाम गौशालाएं हैं जहां भूख और प्यास से तड़प कर लगातार गाय अपना दम तोड़ती नजर आ रही हैं। यह दशा कहीं और की नहीं बल्कि लखनऊ के सरोजनीनगर विकास खंड के ग्राम सभा कुरौनी के मजरा कासिम खेड़ा जहाँ का सोशलमीडिया मीडिया पर गौशाला का वीडियो वायरल हुआ ग्रामीणों के मुताबिक यह वीडियो दो दिन पहले का है जहाँ गौशाला में लगभग एक दर्जन मरी हुई गायों को लादा जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है इस गौशाला में रोजाना दो चार गायों की मौत भूख और प्यास से होती है। यहाँ न तो छांव की कोई व्यवस्था है और ना ही उनके चारे पानी की । गायों के मरे जब काफी दिन हो जाते हैं तो आस पास बदबू फैलने लगती है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस गौशाला में लगभग 3 सौ गाय हैं और भूसा केवल 5 क्विंटल ही आता है जो कि पूरा नहीं पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर और ग्राम सचिव से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दे इस गाँव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र श्रीवास्तव जो इस सरोजनीनगर ब्लॉक में काफी लम्बे समय से जमा है जो भ्रष्टाचार को भी बढ़वा दे रहा है इससे पहले भी यह सचिव इस कुरौनी ग्राम सभा का सचिव रह चुका है और आज भी वही है।

 

इस सम्बन्ध में जब खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर निधि श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं इस प्रकरण को दिखवाती हूँ.

Related Articles

Back to top button
Close