बंथरा में सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली डेढ़ वर्षीय बच्ची, पुलिस ने चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया

काफी प्रयास के बाद भी पहचान ना हो अपने पर बंधारा पुलिस ने चाइल्डलाइन के सुपुर्द की बच्ची
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक डेढ़ वर्ष की बच्ची सड़क किनारे लावारिश हालत में खड़ी मिली। बच्ची को रोता देख गांव की दो महिलाओं ने उससे उसके माता-पिता के विषय में पूछतांछ की लेकिन बच्ची कुछ बता नही सकी। जिसके बाद दोनों महिलाएं बच्ची को अपने साथ लेकर थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस का कहना है कि बच्ची से काफी पूछंताछ की गई, लेकिन वह अपने माता-पिता के विषय में कोई जानकारी नहीं दे सकी। जिसके बाद उसे लाइल्ड लाइन के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।
बंथरा के प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार राघव ने बतया कि थाना क्षेत्र के कटी बगिया की रहने वाली आशा देवी व मीरा रविवार को एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को साथ लेकर थाने पहुंची और बताया कि उन्हें यह बच्ची सड़क किनारे रोती हुई मिली थी। जब उससे उसके माता-पिता के विषय में जानकारी चाही गई तो वह कुछ बता नही सकी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक काफी पूछतांछ के बाद भी जब बच्ची अपने माता-पिता के विषय में कोई जानकारी नहीं दे सकी तो गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही अज्ञात बच्ची को लाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर विकास कुमार त्रिवेदी व हमराह ज्योति चौहान के सुपुर्द कर दिया गया।




