सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मोहम्मदी गेट पर हुआ धरना प्रदर्शन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने मामला खत्म कराया
ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मोहम्मदी का है जहां पर डिलीवरी हुई थी डिलीवरी के वाद बच्चे को टीका गलत लगाने का आरोप लगा नगर के ही पत्रकार शिवम राठौर ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारीयों को दी गई लेकिन कार्यवाही नहीं हुई आज मामले ने गर्माहट जब पकड़ी जब पत्रकार पीड़ित परिवार के साथ सामुदायिक स्वास्थय केंद्र गेट पर धरने पर बैठ गए धरने में ब्लॉक प्रमुख पुत्र अतुल बाजपेई भी बेठ गए मामला खीचता गया ओर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा भी समर्थन में पहुँच गए इतना ही नहीं बार एसोशियन के अध्यक्ष प्रद्युमन मिश्र अपने अधिवक्ता साथियों के साथ धरने में शामिल हो गए मामले की जानकारी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को हुई तो आनन फानन मे पहुँच कर मामले को शांत कराया ओर 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए दोषियों पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया ..
कभी कभी टीका पक जाता है जिसका इलाज चलता है प्रथम द्रष्टया मामले की जानकारी हुई जांच करायी जा रही ही जो दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी , कोई भी मरीज या परिजन किसी भी रूप मे किसी को पेसा न दें जो मांगे हमे तत्काल सूचित करे – डाक्टर मयंक मिश्र , अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मोहम्मदी


