उत्तर प्रदेशलखनऊ

चारागाह की जमीन पर कब्जे पर डीएम ने फिर से गेंद एसडीएम के पाले में डालकर झाड़ा पल्ला

राहुल तिवारी

लखनऊ। चारागाह की जमीन पर बने सिनेमाघर के मामले में अब डीएम अभिषेक प्रकाश ने गेंद फिर से एसडीएम सरोजनीनगर के पाले में डालकर पल्ला झाड़ लिया है जबकि एसडीएम सरोजनीनगर अपनी जांच में पहले ही उक्त जमीन को चारागाह की बता कर सिनेमाघर के निर्माण को अवैध करार दे चुके हैं अगर निर्माण अवैध है तो आखिर इस पर कार्यवाही कौन करेगा? ये बड़ा सवाल है क्योंकि जिले के सबसे बड़े अधिकारी ने ही हाथ खड़े कर दिए है इसका मतलब भूमाफिया का रसूख काफी तगड़ा है।

गौरतलब है कि सरोजनीनगर तहसील के अधिकारियों की अनुकम्पा से इस तहसील के अन्तर्गत पिपरसंड ग्राम सभा में गाटा संख्या 1036/0.158 जो चारागाह में अंकित है जिसके उक्त हिस्से 0.057 पर एन के सिनेमा घर चल रहा है पर जिम्मेदार मोटी रकम लेकर मौन हैं।

यह कोई हम नही कह रहे हैं बल्कि उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर की वह रिपोर्ट कह रही जिसकी शिकायत पिपरसंड ग्राम के ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी लखनऊ ने उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर से स्पष्टीकरण मांगा था। जिसमें स्वयं उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर ने उक्त सिनेमा हाल को अवैध बताया है और जमीन की भी संस्तुति चारागाह में की है जिसका मुकदमा भी राजस्व अधिनियम 2006 की धारा 67 में न्यायालय तहसीलदार के यहाँ लम्बित है।

अब सवाल यह उठता है कि जब उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर ने सिनेमा हॉल को अवैध घोषित कर दिया और चारागाह की जमीन बता दी तो फिर आखिर अब अधिकारी किस चीज का इन्तजार कर रहे हैं। हद तो तब हो गयी जब डीएम अभिषेक प्रकाश ने भी इस मामले में गेंद एसडीएम सरोजनीनगर के पाले में डाल दी।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बातचीत में कहा कि जब एसडीएम ने जांच की तो वो अपनी रिपोर्ट पर आगे कार्यवाही करेंगे। इससे लगता है कि चारागाह पर कब्जा करने वाले भूमाफिया का रसूख काफी तगड़ा है।

Related Articles

Back to top button
Close