अराजक तत्वों ने मंदिर परिसर को बनाया कूड़ा घर, नहर में उतराता मिला अज्ञात शव

नहर में उतराता मिला अज्ञात शव
हरगांव/सीतापुर। बुधवार सुबह लगभग दस बजे शारदा सहायक नहर खीरी ब्रांच मे एक युवक का शव बहता हुआ दिखा, जिसकी सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह मय पुलिस बल के राजेपुर पुल के पास पहुंचकर गांव वालो की मदद से अज्ञात शव को बाहर निकलवाया। मृत पुरुष की उम्र लगभग 30 वर्ष तथा शव लगभग तीन चार दिन पुराना लग रहा है।
शर्ट व लोअर पहने हुए था। शव नहर मे खीरी की तरफ से बह कर आ रहा था। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव संभवतः खीरी की तरफ से बहकर आया है। इसलिए खीरी पुलिस के साथ-साथ अन्य थानो से सम्पर्क कर अज्ञात शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अराजक तत्वों ने मंदिर परिसर को बनाया कूड़ा घर
मिश्रिख (सीतापुर)। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित हमेशा त्याग और तपस्या का केंद्र रहा है। यहां पर नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य कार्यालय के ठीक सामने स्थित सीताकुंड तीर्थ पर प्राचीन बाल्मीकि आश्रम में माता सीता जी ने कुछ समय तक निवास करके नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं हनुमान मंदिर की स्थापना की थी। यह स्थान आज भी सिद्धि माने जाते हैं। परंतु नगरपालिका परिषद में तैनात कर्मचारियों की उदासीनता के चलते पड़ोसी लोग इस सिध्दि हनुमान मंदिर व बाल्मीकि आश्रम की भूमि पर अवैध कब्जा करके गोबर, घूरा एवं पैरा लगाकर गंदगी फैलाई जा रही है।
वहीं पालतू व आवारा पसुओं ने इस मंदिर परिसर को अपना रैन बसेरा बना लिया है। जिससे मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु भक्तों को इस गंदगी से गुजर कर जाना पड़ता है। इसलिए यहां के स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए हनुमान मंदिर आश्रम की साफ सफाई कराए जाने की मांग की हैं।




