उत्तर प्रदेशलखनऊ
पूर्व चेयरमैन ने बनवाया शौचालय मौजूदा ने जड़वाया ताला

- खुले में शौच को जाने को मजबूर लोग?
बरवर। बस स्टैंड पर बना सुलभ शौचालय पूर्व चेयरमैन द्वारा बनवाया गया था। वर्तमान चेयरमैन ने उसमें भी ताला जड़वा दिया। इसके अलावा मौजूदा चेयरमैन ने विकास के नाम पर नगर में दर्जनों सुलभ शौचालय तो बनवा दिए पर सभी का हाल बेहाल है जनता आज भी खुले में शौच को जाने को मजबूर है।


