माहवारी में स्वच्छता के अभाव में हो सकता है सर्वाइकल कैंसर

– माहवारी स्वच्छता दिवस का हुआ आयोजन
सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में इनरव्हील क्लब के सहयोग से बिसवां ब्लॉक के सिरसी सरैया गांव में मंगलवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी सहित यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य की भी जानकारी दी।
इस मौके पर बिसवां सीएचसी की अर्श काउंसलर माया वर्मा ने बताया कि माहवारी के दौरान साफ-सफाई न रखने से बच्चेदानी के मुंह का कैंसर(सर्वाइकल कैंसर), और सीलिएक डिजीज जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किशोरी सुरक्षा योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि किशोरावस्था में शारीरिक एवं मानसिक बदलाव तेजी से होते है। इस उम्र में किशोर एवं किशोरियां मानसिक व शारीरिक रूप से परिपक्व होने लगते है। ऐसे में तमाम अनसुलझे सवाल, शंकाएं व जिज्ञासाएं होती हैं । सरकार का भी किशोर-किशोरियों को इन सारे मुद्दों पर सटीक और पूरी तरह से सही-सही जानकारी मुहैया कराने पर पूरा जोर है। इन जिज्ञासाओं और शंकाओं के समाधान के लिए सीएचसी पर स्थित साथिया केंद्र पर आकर सलाह ले सकते हैं।
इनरव्हील क्लब की समंवयक रेनू मेहरोत्रा ने किशोर व किशोरियों को शारीरिक एवं मानसिक बदलाव के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व ग्रामीण अंचल में अपने क्लब के माध्यम से महिलाओं के उत्थान के लिए इनरव्हील उड़ान क्लब के नाम से एक और क्लब शुभारंभ किया गया है। जिसमें सरकारी स्कूलों की शिक्षिकाओं को शामिल कर संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य लाभ एवं स्वरोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
क्लब की सदस्य डॉ. प्रीति वैश्य ने किशोर-किशोरियों को पोषण एवं यौन व प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी एवं उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब उड़ान की सचिव मीनाक्षी तिवारी द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित की गई। इस अवसर पर सुनीता, सुमन, वेदवती, रामदेवी, सोनी,रंजना, साफिया विनीता, शीला, सोमवती, शांति, सरस्वती आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।




