प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत

रोड शो, बाइक रैली निकाल कर अपने पक्ष में बनाया माहौल
सीतापुर। निकाय चुनाव मैं प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का माहौल बनाया। भाजपा उम्मीदवार नेहा अवस्थी के समर्थन में मंगलवार हजारों शहरवासियों ने पदयात्रा निकाली। इस दौरान नेहा ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। पद यात्रा में सांसद राजेश वर्मा ,, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा एमएलसी पवन सिंह के साथ रोड शो उत्सव गेस्ट हाउस से शुरू। हजारों की संख्या में नेहा समर्थक नारेबाजी करते हुए लालबाग की ओर रवाना हो गई। लालबाग से यात्रा मुख्य बाजार होते हुए छोटा हनुमान मंदिर पहुंची। मुख्य बाजार में व्यापारियों ने नेहा अवस्थी का जोरदार स्वागत किया, किसी ने अपने घर से पुष्प वर्षा की तो किसी ने गले लगा कर अभिवादन किया और उनके पक्ष में मतदान करने का प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान निकाय प्रभारी लालजी प्रसाद निर्मल, सहायक निकाय प्रभारी विनय प्रताप सिंह, कंजन प्रभा पाण्डेय, जया सिंह, कमल नयन आर्य, गौरव अग्रवाल, टीपी सिंह, आदित्य सिंह, यतीन्द्र अवस्थी, रीता अवस्थी, नमिन्द्र अवस्थी, सिद्धार्त अवस्थी, नमिता अवस्थी आदि मौजूद रहे थे।
सपा प्रत्याशी ने सड़क पर दिखाई सियासी ताकत
सीतापुर। नगर पालिका परिषद सीतापुर से अध्यक्ष पद की सपा उम्मीदवार रश्मि जायसवाल के समर्थन में मंगलवार को सीतापुर की सड़को पर भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। सपा प्रत्याशी ने रोड शो के बहाने सियासी ताकत दिखाई। रोड शो में शामिल लोगों ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करने का संकल्प लिया। रोड शो शहर के ट्रांस्पोर्ट चौराहा, ग्रीकगंज, घण्टाघर, तामसेनगंज बाजार, और लालबाग चौराहे का भ्रमण करने के बाद वापस मालगोदाम कैम्प कार्यालय पहुॅचा। रोड शो का नेतृत्व सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल तथा वरिष्ठ सपा नेता सचिन जायसवाल कर रहे थे। रोड शो में सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव वरिष्ठ सपा नेत्री श्रीमती आशुतोष सिंह यादव, शिवम सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इससे पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने समर्थकों के साथ सोमवार की शाम शहर के पक्के पुल से बड़ी लाइन रेलवे स्टेशन तक पैदल भ्रमण कर पुराने सीतापुर के मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की।
विकास किया था विकास करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे आशीष मिश्रा
सीतापुर। बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष मिश्रा की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी श्रद्धा मिश्रा का चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल बाइक द्वारा रोड शो निकाला गया जो कि शहर के विभिन्न चौराहों स्थानों से होते हुए कार्यालय पर समापन किया गया रोड शो के दौरान पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका के द्वारा बताया गया कि पूर्व में उनके अध्यक्ष होने पर शहर का चौमुखी विकास कार्य करवाया गया था चौड़ी सड़कें डिवाइडर चमचमाते पार्क सरोजिनी पथ इत्यादि बहुत से विकास कार्य उनके द्वारा कराए गए थे जिसमें सीतापुर महोत्सव भी उनके द्वारा संपन्न कराए गए थे झूठे वादों से चुनाव नहीं होता चुनाव वादे पूरे करने वालों से होता है।
शहर का चौमुखी विकास होगा-राकेश राठौर
सीतापुर। निर्दलीय प्रत्याशी नील कमल राठौर के द्वारा भी एक विशाल रोड शो निकाला गया इस दौरान नील कमल राठौर के पति पूर्व विधायक राकेश राठौर के द्वारा शहर के सुंदरम बनाने की बात की गई नालों की सफाई नालों की मरम्मत चमचमाती सड़कें मुफ्त वाईफई आदि की सुविधाएं देने की बात उनके द्वारा कही गई एवं बीते 20 वर्षों में नगर पालिका में जो घोटाले किए गए हैं उन घोटालों को उजागर करने की भी बात राकेश राठौर के द्वारा कहीं गई।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो के कारण आम जनमानस हुआ परेशान
सीतापुर। निकाय चुनाव के चलते आज निर्दलीय प्रत्याशियों एवं सपा भाजपा बसपा आदि के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारी भरकम जनसमूह के साथ शहर के विभिन्न मार्गाे से रोड शो निकाला गया प्रत्याशियों के रोड शो निकालने से जहां एंबुलेंस आदि घंटों फंसे रहे वही आम जनमानस को भी जाम के झाम से घंटों तक जूझना पड़ा आम जनमानस को जाम से छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के ईएसआई ट्रैफिक सिपाही एवं होमगार्डों को कड़ी मशक्कत दोपहर 11 से शाम 06 बजे तक करनी पड़ी शहर के पुलिस लाइन चौराहा जेल रोड हसन अली चौराहा ट्रांसपोर्ट चौराहा रोडवेज चौराहा एनसीसी ऑफिस चौराहा आंख अस्पताल रोड लालबग कोतवाली चौराहा आदि चौराहों पर लोगों को घंटों जाम में फंसे रहकर परेशानी उठानी पड़ी।




