उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी के साथ मारपीट और लूटपाट

 

पीड़ित के द्वारा तहरीर देने के बाद भी बंथरा पुलिस ने नही दर्ज की एफआईआर

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। बंथरा के हनुमान मंदिर के पास स्थित सर्राफा की दुकान में सोमवार को दिनदहाड़े कुछ दबंगों ने घुसकर सर्राफा व्यवसायी के साथ जमकर मार पीट और लूटपाट की। पीड़ित व्यवसायी ने बंथरा थाने में नामजद बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है पर खबर लिखे जाने तक बंथरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया था। बंथरा कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर के पास तन्मय सर्राफ की दुकान है, पीड़ित व्यवसायी मोनू सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बन्थरा निवासी वंश सिंह, सचिन सिंह, आकाश सिंह विकास सिंह व विक्रम सिंह वहां पर असलहों से लैस होकर आए उन्हें मारने पीटने लगे।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी उन्हें मारने पीटने के साथ ही दुकान में लूटपाट कर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना और लिखित तहरीर उन्होंने बंथरा थाने पर पर इसके बाद भी पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया और ना ही आरोपियों पकड़ने का कोई प्रयास किया। इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी बन्थरा डाक्टर आशीष मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है मामला बच्चों का था मामला निपट गया है

Related Articles

Back to top button
Close