रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सीतापुर। राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना एवं अनिता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप हिन्दू भी मौजूद रहें। सर्वप्रथम विकास हिन्दू ने रक्तदान किया। उसके उपरांत प्रदीप हिन्दू और अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए विकास हिन्दू ने कहा रक्तदान करने से कोई भी कमजोरी नहीं आती, 3 महीने के बाद आप फिर से रक्तदान करने के लायक बन जाते है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। इसलिए जनहित में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने वालों मे संगठन के अमित भदौरिया, यस दीक्षित, अभिषेक राय, रमेश अवस्थी, रोहित मिश्रा, हर्षिता, रेखा और अनेकों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र उपहार स्वरूप दिए गए।




