सफेद बालू का काला कारोबार जोरों पर, अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, जली सामान

सफेद बालू का काला कारोबार जोरों पर
दिन दहाड़े किया जा अवैध बालू खनन
सकरन/सीतापुर। पुलिस व राजस्व विभाग की मिली भगत के चलते अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है। क्षेत्र में कुछ लोगों ने बालू खनन करके जमीन को तालाब का रूप दे दिया है। आये दिन हो रहे खनन से रास्ते व उपजाऊ जमीन को नष्ट किया जा रहा है। कई खेतों में बालू खनन कर तालाब बना दिया गया है। जानकारी के अनुसार सकरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अल्लीपुर में कृषि योग्य भूमि से अवैध बालू खनन करके खनन माफियाओं ने उपजाऊ जमीन को तालाब में तब्दील कर दिया है।
गहरी खुदाई कर अवैध खनन करके कई घन मीटर बालू निकाल कर उसकी बिक्री कर दी है। दिनदहाड़े जेसीबे से बालू निकाल कर उसे ट्रालियों में भरकर बिक्री की जा रही है। करीब दस दिन से धड़ल्ले से अवैध तरीके से बालू खनन करके सैकड़ों ट्राली रोजाना बेची जा रही हैं। मामले को लेकर थाना प्रभारी सकरन मुकेश वर्मा ने बताया कि जानकारी हुई है, पन्द्रह दिन का ठेका है तीन तारीख तक। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्र का नम्बर नहीं उठा।
अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, जली सामान
बिसवां/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जनवा के मजरा मोच खुर्द में बीती रात अचानक एक घर में आग लग जाने से माल का काफी नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार रामशकर यादव पुत्र केदारी यादव ग्राम मोच खुर्द में झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन करता है। बीती रात लगभग दस बजे अज्ञात कारणों से उसकी झोपड़ी में आग लग गई उस समय गांव के अधिकतर लोग सो रहे थे। झोपड़ी में रखे हुए सिलेंडर के दगने की आवाज से गांव वासी जग गए और सब दौड़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। फायर ब्रिगेड वालों को भी सूचना दी गई लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। निकट में ही बने संगम ब्रिकफील्ड से पानी के टैंकर बुलाए गए, जिनके द्वारा आग पर काबू पाया गया। झोपड़ी में रखा हुआ अनाज कपड़े चारपाई सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया है कि लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने लेखपाल को सूचना दे दी।




